ContentSproute

जोधपुर: बस रुकवाकर बंदूक की नोक पर लूट, हवाई फायरिंग कर बदमाश ने मांगे पांच हजार रुपये thumbnail

जोधपुर: बस रुकवाकर बंदूक की नोक पर लूट, हवाई फायरिंग कर बदमाश ने मांगे पांच हजार रुपये

Health

Health जोधपुर: बस रुकवाकर बंदूक की नोक पर लूट, हवाई फायरिंग कर बदमाश ने मांगे पांच हजार रुपये

राजस्थान के जोधपुर जिले के शेरगढ़ थाना क्षेत्र में छह नवंबर की रात बदमाशों ने बस रुकवाकर लूट की कोशिश की. बंदूक की नोक पर बस स्टाफ को धमकाया और पांच हजार रुपये मांगे. बदमाशों ने बस में घुसकर हवाई फायर भी किए. पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश के लिए स्पेशल टीमें भेज दी हैं.

X

health बंदूक की नोक पर लूट की कोशिश (Photo: Screengrab)

बंदूक की नोक पर लूट की कोशिश (Photo: Screengrab)

राजस्थान के जोधपुर जिले में बदमाशों ने कानून व्यवस्था को खुली चुनौती दे दी है. शेरगढ़ थाना क्षेत्र में मंगलवार रात कुछ बदमाशों ने एक बस को रोककर बंदूक की नोक पर लूट की कोशिश की. इस दौरान बदमाशों ने हवाई फायर भी किए जिससे यात्रियों में दहशत फैल गई.

मामला छह नवंबर की रात का है जब जैसलमेर से दिल्ली जा रही एक निजी ट्रैवल्स बस देड़ा गांव की सरहद पर पहुंची. तभी एक सफेद कैंपर गाड़ी ने बस के आगे गाड़ी लगाकर उसे रोक दिया. गाड़ी से दो युवक उतरे जिनमें एक ने मुंह ढका हुआ था और दूसरे के हाथ में बंदूक थी. उन्होंने बस में घुसकर ड्राइवर और खलासी से शराब के लिए पैसे मांगे.

बंदूक की नोक पर लूट की कोशिश

Health सम्बंधित ख़बरें

बस स्टाफ के मना करने पर बदमाशों ने धमकी दी कि अगर इस रूट पर बस चलानी है तो हर बार पांच हजार रुपये देने होंगे. खुद को बुधसिंह सोढा और श्रवणसिंह खिरजा बताने वाले बदमाशों ने बस के अंदर फायर किया और स्टाफ से मारपीट की.

पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की

बाहर खड़े अन्य बदमाश बस को आग लगाने की धमकी देते रहे. घटना के बाद बदमाश अपनी कैंपर से फरार हो गए. ग्रामीण पुलिस अधीक्षक नारायण टोगस ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए विशेष टीमें बनाकर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गई है. एएसपी भोपाल सिंह लखावत ने कहा कि बदमाशों की पहचान हो गई है और जल्द ही गिरफ्तारी होगी.

—- समाप्त —-

health Live TV

Read More

Scroll to Top