ContentSproute

भाई की शादी में छाए ऋतिक रोशन, GF को बांहों में लेकर दिए पोज, संग दिखे दोनों बेटे thumbnail

भाई की शादी में छाए ऋतिक रोशन, GF को बांहों में लेकर दिए पोज, संग दिखे दोनों बेटे

Health

ऋतिक रोशन के कजिन ब्रदर ईशान रोशन ने लेडी लव ऐश्वर्या सिंह से शादी करके घर बसा लिया है. 23 दिसंबर को हुई शादी और रिसेप्शन में पूरा रोशन खानदान साथ नजर आया. 

Health ऋतिक-सबा का जलवा

कजिन ब्रदर की शादी में ऋतिक रोशन भी खास अंदाज में पहुंचे. उन्होंने ऑल ब्लैक लुक कैरी किया.

ऋतिक के इंडोवेस्टर्न पर गोल्डन वर्क उनके आउटफिट को हाईलाइट कर रहा है. भाई की रिसेप्शन पार्टी में ऋतिक ने गर्लफ्रेंड सबा आजाद संग भी कई पोज दिए. 


सबा पिस्ता ग्रीन कलर के लहंगा-चोली में गॉर्जियस लगीं. उन्होंने गोल्डन नेकलेस, मांग टीका और झुमके पहनकर अपना लुक कंप्लीट किया. 

डार्क शेड लिपस्टिक, ओपन कर्ली हेयर में सब स्टनिंग लगीं. सबा के लुक पर फैंस दिल हार बैठे.

ऋतिक रोशन और सबा दोनों ही एक दूसरे को कॉम्प्लिमेंट कर रहे हैं. दोनों एक दूसरे संग मेड फॉर ईच अदर लगे. उनकी जोड़ी पर फैंस प्यार लुटा रहे हैं. 

ऋतिक रोशन ने अपने बेटों रिहान और रिदान संग भी पोज दिए. ऋतिक के बेटों के डैशिंग लुक पर फैंस दिल हार बैठे हैं. रोशन खानदान को एक साथ जश्न में डूबे देखना फैंस के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं है. 



Read More

Scroll to Top