ContentSproute

मटन-चिकन नहीं तो क्या खाते हैं विद्युत जामवाल, को-एक्टर ने बताई उनकी सीक्रेट डाइट thumbnail

मटन-चिकन नहीं तो क्या खाते हैं विद्युत जामवाल, को-एक्टर ने बताई उनकी सीक्रेट डाइट

Health

Health मटन-चिकन नहीं तो क्या खाते हैं विद्युत जामवाल, को-एक्टर ने बताई उनकी सीक्रेट डाइट

Photo: Instagram/@mevidyutjammwal

बॉलीवुड एक्टर विद्युत जामवाल अपनी एक्टिंग से ज्यादा धमाकेदार एक्शन सीन्स और शानदार बॉडी के लिए जाने जाते हैं. फैंस उनकी फिटनेस और डाइट के बारे में जानने के लिए बेकरार रहते हैं, आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि वो क्या खाते हैं. 

Photo: Instagram/@mevidyutjammwal

विद्युत की सॉलिड बॉडी देखकर लोगों को यही लगता होगा कि वो मटन-चिकन जैसी चीजें खूब खाते होंगे, लेकिन आपको यह जानकर हैरानी होगी कि एक्टर प्योर शाकाहारी हैं. 

Photo: Instagram/@mevidyutjammwal

इन दिनों  विद्युत अपने अपकमिंग हॉलीवुड प्रोजेक्ट स्ट्रीट फाइटर के चलते अमेरिका में हैं. इस मूवी में उनके हॉलीवुड को-स्टार रहे एंड्रयू शुल्ज ने उनकी डाइट को लेकर हाल ही में बात की. 

Photo: Instagram/@mevidyutjammwal

हॉलीवुड एक्टर और कॉमेडियन एंड्रयू शुल्ज ने आकाश सिंह के साथ ब्रिलियंट इडियट्स पॉडकास्ट में विद्यूत के साथ अपनी पहली मीटिंग का किस्सा सुनाया था. इसके साथ ही उन्होंने विद्यूत की डाइट को लेकर भी चौंकाने वाली बात बताई.

Photo: Instagram/@andrewschulz

जहां हर कोई फिट बॉडी के लिए प्रोटीन को अपनी डाइट में शामिल करने की सलाह देता है. वहीं, एंड्रयू शुल्ज ने बताया कि एक्टर ने शूटिंग के दौरान उन्हें बताया था कि वो प्रोटीन में विश्वास नहीं करते हैं. 

Photo: Instagram/@mevidyutjammwal

एंड्रयू शुल्ज ने कहा, ‘हां, उन्हें प्रोटीन में विश्वास नहीं है, उनका कहना है कि प्रोटीन एक मिथक है.’ अगर आपको अभी तक लगता था कि प्रोटीन लेकर विद्यूत ने ऐसी बॉडी बनाई है तो आप गलत सोच रहे थे.

Photo: Instagram/@andrewschulz

विद्यूत अक्सर ही अपने दुबले-पतले, फिट बॉडी का श्रेय पूरी तरह से प्लांट बेस्ट फूड्स को देते हैं. लोगों को यह बात जानकर काफी हैरानी होती है कि उन्होंने इतनी जबरदस्त बॉडी प्लांट बेस्ट फूड्स के साथ बनाई है. 

Photo: Instagram/@mevidyutjammwal

विद्यूत ने खुद एक इंटरव्यू के दौरान कहा था कि वो अपना पोषण उन्हीं चीजों से लेते हैं, जहां से हाथी-घोड़े लेते हैं. उनका मतलब था कि वो शाकाहारी चीजें ही खाकर इतने तंदुरुस्त हैं.

Photo: Instagram/@mevidyutjammwal

मार्शल आर्ट की प्रैक्टिस के साथ के दूध-दही, फल और सब्जियां विद्यूत की डाइट में शुमार हैं. अगर आप भी शाकाहारी हैं तो आप भी बिना नॉनवेज खाएं भी इस तरह की बॉडी बना सकते हैं. 



Read More

Scroll to Top