Health
Health ‘विधवा का जीवन जी रही हूं’, पवन सिंह संग टूटी शादी पर बोलीं ज्योति, खुद को बताया अभागिन
Photo: Instagram @jyotipsingh999
भोजपुरी स्टार पवन सिंह की निजी जिंदगी में उथल-पुथल चल रही है. उनकी पत्नी ज्योति सिंह संग शादी में खटपट चल रही है.
Health ज्योति का छलका दर्द
Photo: Instagram @jyotipsingh999
दोनों का रिश्ता महज 7 साल में ही बिखर गया. दोनों अलग रहते हैं. उनके बीच बातचीत भी बंद है.
Photo: Instagram @jyotipsingh999
ज्योति बिहार चुनाव में अपनी जीत के लिए जनता के बीच कैंपेन कर रही हैं. इस दौरान वो अक्सर पवन सिंह का जिक्र करती हैं.
Photo: Instagram @jyotipsingh999
उनका कहना है पति के होते हुई भी वो उनसे अलग रहती हैं. ससुराल के नाम पर कुछ नहीं है. वो खुद को अभागिन समझती हैं.
Photo: Instagram @jyotipsingh999
एक इंटरव्यू में ज्योति ने कहा- पति होते हुए जो जीवन मैं जी रही हूं, शायद लोग भली भांति जानते हैं ऐसा जीवन कौन औरत जीती है.
Photo: Instagram @jyotipsingh999
”मैं इतनी बड़ी अभागिन हूं कि पति के होते हुए विधवा का जीवन जी रही हूं.” ज्योति का ये बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
Photo: Instagram @jyotipsingh999
कई लोग उनके सपोर्ट में आए हैं. वो ज्योति को हिम्मत रखने को कह रहे हैं. वहीं कुछ यूजर्स का कहना है वो सिम्पेथी कार्ड खेल रही हैं.
Photo: Instagram @jyotipsingh999