ContentSproute

Jio का सबसे सस्ता प्लान, जिसमें मिलेगा Unlimited 5G डेटा thumbnail

Jio का सबसे सस्ता प्लान, जिसमें मिलेगा Unlimited 5G डेटा

Health

Jio के पोर्टफोलियो में आपको कई रिचार्ज प्लान मिल जाएंगे. कंपनी सस्ते महंगे कई प्लान्स ऑफर करती है, जिसमें कुछ खास प्लान भी आते हैं. 

Health कई ऑप्शन मिलते हैं 

5G सर्विस लॉन्च करने के साथ ही जियो ने Unlimited 5G ऑफर का भी ऐलान किया था. हालांकि, ये ऑफर चुनिंदा प्लान्स के साथ ही मिल रहा है.

Health Unlimited 5G डेटा मिलेगा 

अगर आप Unlimited 5G डेटा चाहते हैं, तो कंपनी ने इसके लिए प्लान्स की एक लिस्ट जारी की है, जिसमें सबसे सस्ता ऑप्शन 198 रुपये का है. 

Health कई ऑप्शन मिलते हैं 

वैसे इसे सस्ता नहीं एंट्री लेवल कहना ज्यादा बेहतर होगा. ये प्लान 14 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है. इसमें आपको कई बेनिफिट्स मिलेंगे.

Health एंट्री लेवल प्लान 

इसमें आपको डेली 2GB डेटा, अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और डेली 100 SMS मिलते हैं. यानी इसमें आपको कुल 28GB डेटा मिलता है. 

Health क्या-क्या मिलेगा? 

इसके अलावा आपको Unlimited 5G डेटा इस प्लान में मिलता है. कंपनी 349 रुपये का भी प्लान ऑफर कर रही है, जो 28 दिनों के लिए है. 

Health 349 रुपये का प्लान

इस प्लान में आपको डेली 2GB डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और 100 SMS डेली मिलता है. इसमें आपको Unlimited 5G डेटा मिलता है. 

Health क्या मिलता है?

इसमें JioHotstar Mobile का 90 दिनों का सब्सक्रिप्शन मिलता है. इसके अलावा कंपनी 50GB JioAiCloud स्टोरेज ऑफर कर रही है.

Health एडिशनल बेनिफिट्स भी हैं 

इस तरह से ये 198 रुपये के मुकाबले ज्यादा वैल्यू ऑफर करता है. अगर आप अनलिमिटेड 5G डेटा वाला प्लान चाहते हैं, तो 349 रुपये का विकल्प बेहतर है.

Health कौन-सा विकल्प है बेस्ट?



Read More

Scroll to Top