ContentSproute

बीच शो में रो पड़ीं शहनाज गिल, क्यों निकले आंसू? सेट पर पसरा सन्नाटा-चौंकी मलाइका अरोड़ा thumbnail

बीच शो में रो पड़ीं शहनाज गिल, क्यों निकले आंसू? सेट पर पसरा सन्नाटा-चौंकी मलाइका अरोड़ा

Health

Health बीच शो में रो पड़ीं शहनाज गिल, क्यों निकले आंसू? सेट पर पसरा सन्नाटा-चौंकी मलाइका अरोड़ा

Photo: Instagram @sonytvofficial

एक्ट्रेस शहनाज गिल इन दिनों अपनी हालिया रिलीज पंबाजी फिल्म ‘इक कुड़ी’ को लेकर चर्चा में हैं.

Health रो पड़ीं शहनाज

Photo: Instagram @shehnaazgill

शहनाज अपनी फिल्म का जमकर प्रमोशन कर रही हैं. बिग बॉस के बाद अब वो इंडियाज गॉट टैलेंट में पहुंचीं. 

Photo: Instagram @shehnaazgill

शो में कंटेस्टेंट्स का सैड सॉन्ग सुनकर शहनाज काफी इमोशनल होती दिखीं. वो अपने इमोशन्स पर कंट्रोल नहीं रख पाईं. 

Video: Instagram @sonytvofficial

नन्हे कंटेस्टेंट ने जैसे ही गाना गाया- ‘एक दूजे से हुए जुदा…जब एक दूजे के लिए बने…’ तो शहनाज अपने खास दोस्त सिद्धार्थ को याद कर रो पड़ीं. 

शहनाज ने कहा कि म्यूजिक उनके दिल को छू लेता है. इसलिए वो इमोशनल हो गईं. शहनाज को इस तरह रोता देख मलाइका भी उदास नजर आईं. 

रोते हुए शहनाज का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. फैंस भी शहनाज को रोता देखकर इमोशनल हो रहे हैं. 

फैंस का कहना है कि शहनाज अभी भी सिद्धार्थ की यादों से बाहर नहीं निकल पाई हैं. एक यूजर ने लिखा- शहनाज सबसे प्योर हैं. दूसरे यूजर ने लिखा- जब इमोशन्स सच्चे होते हैं तो छिपाए नहीं छिपते.

Photo: Instagram @shehnaazgill



Read More

Scroll to Top