ContentSproute

'विधवा जीवन जी रही', पवन सिंह संग टूटी शादी पर बोलीं ज्योति, खुद को बताया अभागिन thumbnail

‘विधवा जीवन जी रही’, पवन सिंह संग टूटी शादी पर बोलीं ज्योति, खुद को बताया अभागिन

Health

Health ‘विधवा का जीवन जी रही हूं’, पवन सिंह संग टूटी शादी पर बोलीं ज्योति, खुद को बताया अभागिन

Photo: Instagram @jyotipsingh999

भोजपुरी स्टार पवन सिंह की निजी जिंदगी में उथल-पुथल चल रही है. उनकी पत्नी ज्योति सिंह संग शादी में खटपट चल रही है.

Health ज्योति का छलका दर्द

Photo: Instagram @jyotipsingh999

दोनों का रिश्ता महज 7 साल में ही बिखर गया. दोनों अलग रहते हैं. उनके बीच बातचीत भी बंद है.

Photo: Instagram @jyotipsingh999

ज्योति बिहार चुनाव में अपनी जीत के लिए जनता के बीच कैंपेन कर रही हैं. इस दौरान वो अक्सर पवन सिंह का जिक्र करती हैं.

Photo: Instagram @jyotipsingh999

उनका कहना है पति के होते हुई भी वो उनसे अलग रहती हैं. ससुराल के नाम पर कुछ नहीं है. वो खुद को अभागिन समझती हैं.

Photo: Instagram @jyotipsingh999

एक इंटरव्यू में ज्योति ने कहा- पति होते हुए जो जीवन मैं जी रही हूं, शायद लोग भली भांति जानते हैं ऐसा जीवन कौन औरत जीती है.

Photo: Instagram @jyotipsingh999

”मैं इतनी बड़ी अभागिन हूं कि पति के होते हुए विधवा का जीवन जी रही हूं.” ज्योति का ये बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

Photo: Instagram @jyotipsingh999

कई लोग उनके सपोर्ट में आए हैं. वो ज्योति को हिम्मत रखने को कह रहे हैं. वहीं कुछ यूजर्स का कहना है वो सिम्पेथी कार्ड खेल रही हैं.

Photo: Instagram @jyotipsingh999



Read More

Scroll to Top